पवित्रा एकादशीके शुभ अवसर पर नाथद्वारा विधायकश्री विश्वराजसिंहजी मेवाड एवं लोकसभा क्षेत्रकी सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ने श्रीजी प्रभुके दर्शन कर श्रीवशालबावासे लिया आशीर्वाद
पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजीकी हवेलीके तिलकायतश्रीके सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशालजी (श्रीभूपेशकुमारजी) बावाश्रीको वैष्णव जनोंने पवित्रा द्वादशीके अवसर पर गुरुके रूपमें पवित्रा अर्पण कर गुरुके प्रति श्रद्धा भक्ति का समर्पण किया।
पवित्रा एकादशीकी शुभ अवसर पर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्रके विधायकश्री विश्वराजसिंहजी मेवाड़ तथा राजसमंद लोकसभा क्षेत्रकी सांसद श्रीमती महिमाकुमारी मेवाडने श्रीजी प्रभुके भोग आरतीके दर्शनमें हिंडोलनाके दर्शन कर श्रीजी प्रभुसे आशीर्वाद लिया । तत्पश्चात मोती महल स्थित सफेदी महलमें श्रीविश्वराजसिंहजी मेवाड़ एवं श्रीमती महिमा कुमारी मेवाडने श्रीविशालबावासे भेंट कर कई विषयों पर गहन चर्चा की, विशेष रूपसे श्रीविशालबावाने पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, पवित्रा एकादशीके महत्व व प्रभुकी सेवाके संबंधमें तथा इतिहासके संबंधमें विशेष रूपसे चर्चा की तथा नाथद्वाराके विकासकी योजनाओं पर भी गहन चर्चा की।
इस अवसर पर श्रीविशालबावाने श्रीविश्वराजसिंहजी मेवाड़ एवं श्रीमहिमा कुमारी मेवाडका फेंटा बांध कर रजाई एवं ऊपरना ओढ़ाकर तथा प्रसाद प्रदान कर समाधान किया व अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस अवसर पर मंदिरके मुख्य प्रशासक श्रीभारतभूषण व्यास, तिलकायतश्रीके मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मंदिरके सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायतश्रीके सचिव लीलाधर पुरोहित, विधायक महोदयके पीए नरेश शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, मंदिर मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि उपस्थित थे । इस अवसरकी जानकारी विसावदरके वैष्णव प्रतिनिधि केयुरभाई अभाणी ने अखबारमें दी।
सी । वी। जोशी विसावदर







